गृह राज्यमंत्री किशन रेड्डी के आतंकवाद वाले बयान पर भड़के ओवैसी, ऐसे किया पलटवार

मोदी कैबिनेट में गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी के एक बयान से विवाद शुरू हो गया है। रेड्डी के बयान पर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने हमला बोला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में पदभार संभालने वाले रेड्डी ने हैदराबाद को आतंक के लिए सेफ जोन बताया था। इस पर ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा है कि 'मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि एनआईए, आईबी और रॉ ने पिछले पांच सालों में कितनी बार लिखा है कि हैदराबाद आतंक के लिए सेफ जोन है।' 
ओवैसी यहीं नहीं रुके उन्होनें कहा कि हैदराबाद में पिछले पांच सालों से शांति है। यहां कोई साम्प्रदायिक दंगे नहीं हुए, सभी धार्मिक त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाए गए। यह एक बढ़ता हुआ शहर है। साथ ही ओवैसी ने ये भी कहा कि 'देश के गृह राज्यमंत्री होने के बाद रेड्डी ये बयान कैसे दे सकते हैं। ये उनकी तेलंगाना के प्रति द्वेष को दर्शाता है। 

More videos

See All