प्रियंका गांधी ने टि्वट कर योगी सरकार पर साधा निशाना; यूपीपीएसी के प्रतियोगी छात्रों से मिलेंगी

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं में धांधली को लेकर जारी आंदोलन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा कूद पड़ी हैं। प्रियंका ने पेपर लीक मामले को उठाते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका ने टि्वट कर कहा है कि, लोक सेवा आयोग के कुछ अधिकारियों ने डिफाल्टर से सांठगांठ करके पूरी परीक्षा को कमीशनखोरी-घूसखोरी की भेंट चढ़ा दिया है। लेकिन, यूपी की सरकार डिफाल्टर और कमीशनखोरों का हित देखने में मस्त है। प्रियंका इसी हफ्ते आंदोलित प्रतियोगी छात्र-छात्राओं से मुलाकात के लिए प्रयागराज आ सकती हैं। शनिवार को प्रतियोगी छात्रों ने आयोग के बाहर भीख मांगकर प्रदर्शन किया।
29 जुलाई 2018 को बनारस में आयोजित एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के हिंदी और सामाजिक विज्ञान का पेपर आउट हुआ था। इस प्रकरण में क्राइम ब्रांच और पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को आयोग की परीक्षा नियंत्रक, सचिव अंजू लता कटियार को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पहले से गिरफ्तार कोलकाता निवासी अशोक देव चौधरी से मिली जानकारी के आधार परकी गई है। 27 मई को प्रिंटिंग प्रेस मालिक कौशिक कुमार को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। इस प्रकरण में अब तक अंजू सहित नौ के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है। शुक्रवार को इस प्रकरण को लेकर प्रतियोगी छात्रों ने प्रयागराज में जोरदार प्रदर्शन किया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति संभाली थी। 

More videos

See All