लॉबिस्ट दीपक तलवार के साथ संबंधों को लेकर फंसे प्रफुल्ल पटेल, ED ने किया तलब

एनसीपी नेता और पूर्व उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पेटल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें दीपक तलवार के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी 7 जून को उनसे पूछताछ कर सकती है. आरोप है कि यूपीए सरकार के दौरान जब प्रफुल्ल पेटल नागरिक उड्डयन मंत्री थे तो दीपक तलवार को गलत तरीके से फायदा पहुंचाया गया.
दीपक तलवार उड्डयन जगत का जाना-माना लॉबिस्ट है. इस घटनाक्रम का महत्व इसलिए भी है कि मोदी सरकार के शपथग्रहण के तुरंत बाद ईडी ने उन्हें तलब किया गया है.
इंडिया टुडे को मिली जानकारी के मुताबिक जांच एजेंसियों के पास दीपक तलवार के ईमेल कम्युनिकेशन हाथ लगा है, इस ईमेल में प्रफुल्ल पटेल का नाम है. ईडी ने अपने चार्जशीट में दीपक तलवार, उनके बेटे आदित्य तलवार के साथ प्रफुल्ल पटेल का नाम लिया है. आदित्य तलवार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है, माना जा रहा है कि आदित्य तलवार एंटीगुआ में हैं. ईडी का कहना है कि दीपक तलवार प्रफुल्ल पटेल के 'खास दोस्तों' में शामिल है.

More videos

See All