
हैदराबाद को आतंकियों का सेफ जोन बताने पर अपने मंत्री को अमित शाह ने लगाई फटकार
मोदी सरकार के नए कार्यकाल की शुरुआत हो गई है, मंत्रियों ने अपने-अपने मंत्रालयों का चार्ज संभालना शुरू कर दिया है. इन्हीं में से एक गृह राज्य मंत्री बने जी. किशन रेड्डी ने भी शनिवार अपना कार्यभार संभाला. पदभार ग्रहण करने के बाद इंडिया टुडे से बात करते हुए किशन रेड्डी ने कहा कि हैदराबाद आंतकियों के लिए सेफ ज़ोन बन गया है. जब भी एनआईए के छापे पड़ते हैं तो उसका संबंध हैदराबाद से निकलता है और इसके लिए तेलंगाना सरकार कुछ नहीं कर रही है.
गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी के इस बयान के बाद उनके विभाग में वरिष्ठ मंत्री अमित शाह ने उन्हें फटकार लगाई है. सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह ने अपने जूनियर मंत्री को ऐसे बयानों से बचने की सलाह दी है. रेड्डी के इस बयान की हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी आलोचना की है.
गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी के इस बयान के बाद उनके विभाग में वरिष्ठ मंत्री अमित शाह ने उन्हें फटकार लगाई है. सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह ने अपने जूनियर मंत्री को ऐसे बयानों से बचने की सलाह दी है. रेड्डी के इस बयान की हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी आलोचना की है.

