फिर से अपनी जड़ जमाने जमीन पर उतरेंगे अखिलेश यादव

लोकसभा चुनाव में बसपा से गठबंधन के बाद सपा शानदार प्रदर्शन के लिए आश्वस्त थी लेकिन गठबंधन का गणित ऐसा ध्वस्त हो गया कि सपा अब तक के सबसे खराब दौर पर पहुंच गई। हार के सदमे को पीछे छोड़कर अब सपा नेतृत्व कारणों को तलाशने में जुट गया है। अपनी जमीन को बनाए रखने के लिए सपा नेतृत्व अब जमीन पर उतरेगा। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद संगठन और समर्थकों का हौसला बनाए रखने के लिए जिले-जिले जाएंगे। वे इस सिलसिले का आगाज 3 जून से आजमगढ़ से करेंगे। 
सपा नेतृत्व अंकगणित के चक्कर में जमीन समझने में सबसे अधिक चूका। वोट ट्रांसफर अपेक्षानुरूप नहीं हुए। अखिलेश की टीम उन तक जमीन की हकीकत नहीं पहुंचा सकी। कार्यकर्ताओं से संवाद न होना भी भारी पड़ा। इसके चलते गढ़ की सीटों पर भी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। इसलिए अखिलेश यादव ने करीबियों को किनारे कर खुद जमीन पर उतरने का फैसला किया है, जिससे संवाद व समर्थन दोनों ही बेहतर किया जा सके। 

More videos

See All