बीरेंद्र सिंह की लॉबिंग हुई फेल, मंत्रिमंडल में नहीं शामिल करवा सके बेटे बृजेंद्र को

आईएएस की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र  सिंह मोदी मंत्रिमंडल में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सके। उनके पिता ने उनके लिए पूरजोर लॉबिंग की थी लेकिन उनके सारे समीकरण फेल हो गए। बीरेंद्र सिंह चुनाव से पहले खुद भी मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे चुके हैं, अपने बेटे के लिए उन्होंने राज्यसभा सांसद तक की सदस्यता छोड़ने के लिए पार्टी को पत्र भेज दिया था। ये सब कहीं न कहीं इसी ओर इशारा था कि उनकी जगह बेटे को लाभ दे दिया जाए।
अपने बेटे के लिए बीरेंद्र सिंह चुनाव के नतीजे आने के बाद से लॉबिंग कर रहे थे। उन्होंने अमित शाह के जरिए पूर जोर प्रयास किया लेकिन उनका नाम नहीं आया। हालांकि कयास ये लगाए जा रहे थे कि भाजपा जाट वोट बैंक को प्रभावित करने के लिए बृजेंद्र सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल करेंगी। बृजेंद्र सिंह आईएएस से वीआरएस लेकर आए हैं तो उनके पास प्रशासनिक अनुभव भी है, जो सरकार के काम आएगा। लेकिन ये कयास धरे के धरे रह गए।  

More videos

See All