जेपी आंदोलन से लेकर भाजपा के शीर्ष पद तक

नरेंद्र मोदी गुरुवार को देश के प्रधानमंत्री के तौर पर दूसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं. उनके साथ कैबिनेट में शामिल किए जाने वाले नेता भी पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. कयास हैं कि हिमाचल से भाजपा नेता और मोदी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे जगत प्रकाश (जेपी) नड्डा भी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. हालांकि. अगर जेपी नड्डा कैबिनेट में शामिल नहीं हुए तो उनके भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की प्रबल संभावना है.

कुशल रणनीतिकार जेपी नड्डा नरेंद्र मोदी और अमित शाह के विश्वासपात्र माने जाते हैं. वह कॉलेज के दिनों में प्रभावी छात्र नेता रहे. मुश्किल से मुश्किल कामों को आसानी से सुलझाने में माहिर नड्डा अब भाजपा अध्यक्ष पद की रेस में भी हैं. नड्डा मोदी और शाह के साथ भाजपा की सबसे शक्तिशाली तिकड़ी का हिस्सा हैं.
 

More videos

See All