पार्टी लाइन से हटकर राहुल गांधी के नाम पत्र भेजने पर सुक्‍खू को नोटिस जारी

कांग्रेस हाईकमान ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू की ओर से राहुल गांधी के नाम भेजे गए पत्र पर संज्ञान लिया है। पार्टी लाइन से हटकर अलग से प्रस्‍ताव भेजने पर पार्टी की प्रदेश प्रभारी ने यह कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि सुक्‍खू ने कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से एक दिन पहले ही राहुल गांधी को अध्‍यक्ष पद न छोड़ने के संबंध में पत्र भेजा था, जिस पर कुछ विधायकों के भी हस्‍ताक्षर हैं।
लेकिन अब बताया जा रहा है पत्र में जिन नेताओं के नाम लिखे थे, उनमें से कई पत्र पर हस्ताक्षर करने की बात से मुकर गए हैं। हाईकमान ने प्रदेश पार्टी नेताओं से एक-एक कर संपर्क स्थापित किया तो मामले की पूरी परत खुल गई। पत्र में जिनके नाम थे, हाईकमान ने उन नेताओं से एक-एक कर पूछा कि पत्र में आपने हस्ताक्षर किए हैं। इस पर ये सभी नेता हस्ताक्षर करने की बात से सीधे मुकर गए। पार्टी हाईकमान का कहना है आखिर प्रदेश अध्‍यक्ष व अन्‍य नेताओं को विश्‍वास में लिए बिना पत्र क्‍यों भेजा गया।

More videos

See All