तेजस्वी बोले, दिल्ली जाकर राहुल-प्रियंका से होगी बात, महागठबंधन की बैठक में नहीं आये कांग्रेस के नेता

लोकसभा चुनाव में करारी हार की समीक्षा के लिए राबड़ी देवी के आवास पर बुधवार को पूर्व निर्धारित बैठक में प्रदेश कांग्रेस का कोई नुमाइंदा शामिल नहीं हुआ. कांग्रेस नेताओं की गैर मौजूदगी में महागठबंधन के दूसरे घटक दलों ने हार की समीक्षा की. बैठक के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि दो से तीन दिनों के अंदर दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में महागठबंधन के नेताओं की बैठक होगी, जिसमें वह शामिल होंगे.
 इस बैठक में हार के कारणों पर विस्तार से चर्चा होगी. इसके पहले बुधवार को दिन के दो बजे राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर  महागठबंधन के नेताओं की बैठक हुई, जिसमें हार पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में शरद यादव और रालोसपा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, वीआइपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी, हम के संतोष मांझी  और बीएल वैश्यंत्री  सहित राबड़ी देवी की मौजूदगी में  तेजस्वी यादव ने साफगोई से  स्वीकार किया कि इस तरह के चुनाव परिणाम  की न उम्मीद थी और न ही कल्पना. उन्होंने कहा, हार ही जीत का रास्ता दिखाती  है. बैठक के बाद चार बजे शाम राजद विधानमंडल दल की भी बैठक हुई, जिसमें चुनाव की हार पर विस्तार से चर्चा हुई. 

More videos

See All