देश आपके साथ.. सेकंड इनिंग में उठाएं ज्यादा 'बोल्ड स्टेप्स', PM सर को स्कूली बच्चों की खुली चिट्ठी

नरेंद्र दामोदरदास मोदी आज दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। देश के मतदाताओं ने इस बार पहले से भी ज्यादा मतों से विजयी बनाकर उनके प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है। बच्चों को वोट देने का अधिकार नहीं है इसलिए चुनावों के दौरान उनसे जुड़े मुद्दों और दिक्कतों के बारे में बहुत खुलकर बात नहीं हुई। जबकि सोशल मीडिया दौर के ये बच्चे भी बहुत समझदार हैं। अधिकारों के साथ-साथ वो अपने कतर्व्यों के प्रति भी बड़ों की ही तरह जागरुक और सतर्क हैं। वो भी चाहते हैं कि देश में भ्रष्टाचार पर और कड़ा प्रहार हो, देश की सीमाएं सुरक्षित हों, शिक्षा व्यवस्था में बदलाव हो, गरीब-अमीर के बीच की खाई खत्म हो और राजनीति को धर्म-जाति से परे रखा जाए। उनका कहना है कि लोगों ने आपको पिछली बार से अधिक वोटों से जिताया है। ऐसे में देश के हालात सुधारने के लिए सेकंड इनिंग में आप फर्स्ट इनिंग से भी ज्यादा बोल्ड स्टेप्स उठा सकते हैं।
हर भारतीय को कम से कम दो से पांच साल भारतीय सेना में सेवा अनिवार्य करें, तभी वो इतने मुश्किल हालात में सर्दी, गर्मी, बारिश की मार झेलते हुए भारतीय सैनिकों के महान परिश्रम और बलिदान का महत्व समझ पाएंगे। हमारे मन में हमारे सैनिकों के प्रति गहरा सम्मान होगा और फिर कोई भी उनके प्रति अनाश-शनाप बातें कहने की हिम्मत नहीं कर करेगा। यूं भी जिस देश में हम पीढ़ियों से रह रहे हैं, उसकी इतनी सेवा करने का फर्ज तो हमारा भी है। इससे हमारी भारतीयता और राष्ट्रीयता की भावना मजबूत होगी

More videos

See All