तेजस्वी बोले - अभी तक पीएम मोदी के शपथ ग्रहण का निमंत्रण नहीं मिला, अगर मिला तो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह में गुरुवार को वीवीआईपी सहित 8,000 अतिथि शामिल होंगे. यह अब तक की सर्वाधिक संख्या होगी. अब से पहले, इस तरह के समारोहों में 4,500-5,000 अतिथि शरीक हुए थे. मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. उधर, आरजेडी नेता तेजस्वी का कहना है कि उन्हें अभी तक कोई निमंत्रण नहीं मिला. 
तेजस्वी ने कहा कि अगर निमंत्रण मिलता है तो पार्टी तय करेगी कि जाना है या नहीं. तेजस्वी ने यह प्रतिक्रिया राबड़ी देवी के आवास पर बिहार में महागठबंधन की करारी हार के बाद हुई बैठक के दौरान दी. बैठक में कोई भी कांग्रेसी नेता शामिल नहीं हुआ. बैठक में शामिल वही जीतन राम मांझी भी नहीं रहे. इस बैठक में अपना प्रतिनधि भेजा.

More videos

See All