लोकसभा में सौतली मां हेमा मालिनी के साथ नहीं बैठेंगे सन्नी देओल

 लोकसभा चुनाव 2019 में इस बार कई एक्टर और एक्ट्रेस ने जीत दर्ज की हैं. इनमें से हेमा मालिनी और सन्नी देओल भी हैं. हेमा मालिनी दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के बड़े बेटे हैं तो हेमा मालिनी उनकी पत्नी हैं. हालांकि आपको बता दें कि सनी देओल  की सगी मां हेमा मालिनी नहीं हैं. हेडिंग में आपने पढ़ा की एक्टर सन्नी देओल सौतेली मां हेमा मालिनी के साथ संसद में साथ नहीं बैठेंगे. सौतेली मां का नाम आते ही जेहन में झगड़े और मनमुटाव की बात आती है, लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं है. धर्मेंद्र के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने बड़ी ही समझदारी से दोनों पत्नियों और परिवार की एकजुटता बनाए रखे हुए हैं.
दरअसल, सन्नी देओल पहली बार पंजाब के गुरुदासपुर से सांसद बने हैं और हेमा मालिनी दूसरी बार उत्तर प्रदेश मथुरा सीट से सांसद बनी हैं. इससे पहले हेमा मालिनी राज्यसभा में भी रह चुकी हैं. इस तरह वह वरिष्ठ संसद सदस्य हैं. लोकसभा की परंपरा के मुताबिक नए सांसदों के बैठने की व्यवस्था पीछे की पंक्ति में की जाती है, भले ही वह सत्ताधारी दल का क्यों ना हो. वहीं वरिष्ठ सांसदों को सम्मान देते हुए उनके आगे की पंक्ति में बैठने की व्यवस्था की जाती है. इस तरह हेमा मालिनी आगे की पंक्ति में तो उनके सौतेले बेटे धर्मेंद्र पीछे की पंक्ति में बैठेंगे.

More videos

See All