बहुजन समाज पार्टी संसदीय दल का गठन, सांसद गिरीश चंद्र को चुना गया नेता, अन्य को भी जिम्मेदारी

बहुजन समाज पार्टी संसदीय दल का गठन कर दिया गया है। नगीना के सांसद गिरीश चंद्र को संसदीय दल का नेता चुना गया और जौनपुर के सांसद श्याम सिंह यादव को उपनेता नामित किया गया है। अमरोहा के सांसद कुंवर दानिश अली को मुख्य सचेतक बनाया गया है। गौरतलब है कि लोकसभा में बसपा के 10 सांसद चुने गए हैं।सूत्रों ने बताया कि बसपा सुप्रीमो मायावती की अध्यक्षता में रविवार को नई दिल्ली में नवनिर्वाचित सांसदों की हुई बैठक में तीनों सांसदों की जिम्मेदारी का एलान किया गया। संसदीय दल के नवनियुक्त नेता गिरीश बसपा शासन में 2007-12 तक विधायक रहे हैं। 
मुरादाबाद, बरेली, सहारनपुर व मेरठ मंडल के मुख्य जोन इंचार्ज के रूप में पश्चिम यूपी में पार्टी संगठन को मजबूत करने का काम किया। गिरीश 2014 का लोकसभा चुनाव लड़े लेकिन हार गए थे। इस बार उन्होंने नगीना सुरक्षित सीट से भाजपा के डॉ. यशवंत सिंह को 1.67 लाख वोटों से हराकर इस जिम्मेदारी तक पहुंचने में सफलता हासिल की।

More videos

See All