लोकसभा चुनाव: NDA को राज्यसभा में 2021 तक मिल सकता है बहुमत

राज्यसभा में अभी 99 सदस्यों वाले बीजेपी नीत एनडीए को 2021 के अंत तक ऊपरी सदन में बहुमत मिलने की उम्मीद है. इससे विधायी एजेंडे को आगे बढ़ाने में सत्ताधारी गठबंधन को आसानी होगी. लोकसभा चुनावों में शानदार बहुमत के साथ 303 सीटें जीतने वाली सत्ताधारी बीजेपी को आने वाले दिनों में राज्यसभा में अपने सदस्यों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में उसका अधिकतर सीटें जीतना लगभग तय है.
महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में इसी साल चुनाव होने हैं और 2020 में होने वाले राज्यसभा चुनावों में बीजेपी का प्रदर्शन इन तीन राज्यों में होने वाले चुनाव में आई सीटों पर निर्भर करेगा. हाल में हुए लोकसभा चुनावों में मिली शानदार सफलता के मद्देनजर उच्च सदन में पार्टी के नेताओं को भरोसा है कि विधानसभा चुनावों में पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी और विश्वास है कि एनडीए राज्यसभा में 124 के बहुमत के आंकड़े को हासिल कर लेगी. बीजेपी अभी महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में सत्ता में है.

More videos

See All