पीएम से मिले जगमोहन रेड्डी, कहा- भाजपा 250 तक सिमटती तो इस शर्त पर देते समर्थन

वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख जगन मोहन रेड्डी ने रविवार को दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में एनडीए को बड़ी जीत हासिल करने के लिए बधाई दी। वहीं पीएम ने भी रेड्डी को जीत के लिए बधाई दी।
रेड्डी के साथ वी विजयासाई रेड्डी और पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद थे। सूत्रों के अनुसार रेड्डी ने पीएम के साथ बैठक में राज्य को विशेष दर्जा, वहां की आर्थिक स्थिति और केंद्र से फंड को लेकर बातचीत की है। रेड्डी 30 मई को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को न्योता दिया है। 

रेड्डी ने इस बैठक के बाद कहा, "अगर भाजपा महज 250 सीट के साथ जीतती तो हम आंध्र प्रदेश के लिए विशेष राज्य के दर्जे पर हस्ताक्षर करवाकर उसे समर्थन देते, लेकिन अब स्थिति अलग है। उन्हें हमारी सहायता की जरूरत नहीं है। जो हम कर सकते थे हमने वही किया और अपनी स्थिति बता दी।"

More videos

See All