Molitics Logo

मोदी 27 मई को काशी आएंगे, विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के बाद गंगा आरती में शामिल होंगे

लोकसभा चुनाव में शानदार सफलता हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 मई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे। यहां से दूसरी बार मिली ऐतिहासिक जीत के बाद वे जनता को धन्यवाद देने आ रहे हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट के जरिए दी है। मोदी उस दिन काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद जनता और कार्यकताओं के साथ संवाद करेंगे।
पुलिस लाइन में उतरने के बाद वाया रोड वे लोगों का अभिवादन करते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने जाएंगे। यहां से दशाश्मेध घाट पहुंचकर मां गंगा की पूजा करने के बाद आरती में शामिल होंगे। गंगा घाट से लोगों को संबोधित करेंगे। मोदी यहां से लोगों को अपनी मन की बात भी कहेंगे।