भूपेश बघेल की सरकार को छत्तीसगढ़ की जनता ने नकारा: डॉ. रमन सिंह

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को मिले भारी बहुमत के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने शुक्रवार को प्रेस कॉंफ्रेंस की. इस कॉंफ्रेंस में डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश की भूपेश सरकार को जमकर निशाना बनाया. डॉ. रमन ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने भूपेश सरकार को नाकार दिया है. पांच महीने में ही जनता भूपेश सरकार के कामकाज से त्रस्त हो गई है. पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के बाद भूपेश सरकार ने बदलापुर की राजनीति करनी चाही. प्रशासनिक आतंकवाद फैलाया.

छत्तीसगढ़ में इस तरह की राजनीति नहीं चलती इसका प्रमाण लोकसभा चुनाव परिणाम हैं. डॉ. सिंह ने कहा कि चुनाव परिणाम घोषित होने से पहले भूपेश बघेल कहते थे कि छत्तीसगढ़ राज्य में जिस पार्टी की सरकार रहती है, लोकसभा चुनाव में उसके सांसदों को ही जीत मिलती है. इसलिए इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी के 11 सांसद प्रदेश से आएंगे, लेकिन नतीजा सबक सामने है.

More videos

See All