
10 बजे तक के रुझान: UP में महागठबंधन पस्त, बीजेपी 277 और कांग्रेस 52 सीटों पर आगे
लोकसभा चुनाव के रुझानों पर गौर करें तो बीजेपी एक बार फिर गठबंधन सहयोगियों के साथ सरकार बनाती दिख रही है. रुझानों में सुबह 10 बजे के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी के नेतृत्व वाला गठबंधन पूर्ण बहुमत के आंकड़े को पार कर चुका है. कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए 115 सीटों पर आगे है. लोकसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है.
10 बजे तक के दलगत परिणाम
बीजपी- 269
कांग्रेस-56
बीएसपी-12
एसपी-8
टीएमसी-20
बीजेडी-9
टीडीपी-1
वाईएसआर कांग्रेस- 21
टीआरएस-10
शिवसेना-18
आरजेडी-1
जेडीयू-15
10 बजे तक के दलगत परिणाम
बीजपी- 269
कांग्रेस-56
बीएसपी-12
एसपी-8
टीएमसी-20
बीजेडी-9
टीडीपी-1
वाईएसआर कांग्रेस- 21
टीआरएस-10
शिवसेना-18
आरजेडी-1
जेडीयू-15

