रायबरेली से सोनिया गांधी पीछे, रामपुर में जया प्रदा आगे निकलीं

सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझानों में उत्‍तर प्रदेश में एनडीए को ठीक-ठाक बढ़त मिलती दिख रही है.
-रायबरेली में सोनिया गांधी 200 वोटों से पीछे
-रामपुर में जया प्रदा ने बनाई 3000 वोटों से बढ़त
-बागपत में पहला चुनावी रुझान आया सामने, केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ सत्यपाल सिंह 1500 वोटों से आगे, जयंत चौधरी दूसरे नंबर पर ।
-यूपी में एनडीए 64 सीटों पर आगे, महागठबंधन को 15 सीटों पर बढ़त
-बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्र मोदी करीब 11 हज़ार वोटों से आगे. मोदी को अब तक 21236 वोट मिले, अजय राय – 9984, शालिनी यादव- 9261
-गोंडा – दूसरे चरण की मतगणना संपन्न, गोंडा लोकसभा सीट से 8 हज़ार से ज्यादा मतों से बीजेपी प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह आगे. कैसरगंज लोकसभा सीट से भी लगभग 15 हज़ार वोटों से बीजेपी प्रत्याशी बृजभूषण शरण सिंह आगे, दोनों सीटों पर गठबंधन प्रत्याशी चल रहे हैं पीछे.
-बदायूं में पहले राउंड के दौरान भाजपा प्रत्याशी संघ मित्रा मौर्या ने सपा सांसद धर्मेंद्र यादव से 1560 वोटों को पछाड़ा.
-मुज़फ्फरनगर में अजित सिंह अब तक 11,303 वोट तो वहीं, 21,702 वोटों से संजीव बालियान आगे चल रहे हैं.

More videos

See All