Molitics Logo

18 से 28 राउंड की गिनती में सामने आएंगे 14 सीटों के परिणाम

झारखंड में 14 लोकसभा सीटों के लिए मतगणना की तैयारी पूरी हो गई है. गुरुवार सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. इसके लिए कुल 14 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. 14 लोकसभा सीट के 81 विधानसभा क्षेत्र में मतदान हुए हैं. ऐसे में सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग- अलग काउंटिंग हॉल की व्यवस्था की गई है.

काउंटिंग के कुल 1442 टेबल लगाए गए हैं, जिन पर अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में हुए वोटिंग के अनुसार 18 से लेकर 28 राउंड तक की गिनती की जाएगी. इसको लेकर सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं. तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में मतों की गिनती होगी.