काउंटिंग से पहले VVPAT सत्‍यापन की मांग EC ने ठुकराई, AAP नेता बोले- गृहयुद्ध हो सकता है

विपक्षी दलों की मतगणना से पहले VVPAT पर्चियों के सत्‍यापन की मांग को चुनाव आयोग ने ठुकरा दिया है. बुधवार को इसपर चर्चा के लिए आयोग की एक बैठक हुई थी. EVM से जुड़े आरोपों को आयोग ने मंगलवार को सिरे से खारिज कर दिया था.
EC के फैसले के फौरन बाद, आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्‍ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया, “चुनाव आयोग का फैसला तबाही लाएगा. यह बड़े पैमाने पर दंगे करवा सकता है. गृहयुद्ध की ओर ले जा सकता है. अगर आप पहले राजनैतिक दलों को विजेता और हारने वालों के बारे में बता देंगे तो क्‍या जीतने वाला VVPAT में विसंगति आने पर चुनाव खारिज होने देगा?”

More videos

See All