Molitics Logo

ईवीएम की सुरक्षा को लेकर आजम ने उठाए सवाल, मुख्य चुनाव आयुक्त से की शिकायत

गाजीपुर और जौनपुर की घटना का उल्लेख करते हुए पूर्व मंत्री और रामपुर संसदीय सीट से गठबंधन के प्रत्याशी आजम खां ने रामपुर मंडी समिति में तिरपाल से ढंकी गाडियों को लाए जाने की शिकायत चुनाव आयोग से की है। इसको लेकर आजम खां, राज्यसभा सदस्य डॉ. तजीन फात्मा और सपा के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र भेजा है। तीनों खतों का मजमून एक जैसा है।
आजम खां ने अपने पत्र में कहा है कि रामपुर मंडी समिति जहां ईवीएम रखी गई हैं वहां कुछ गाड़ियां संदिग्ध स्थिति में जा रही हैं और उनसे कुछ उतारा जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि प्रेक्षक के माध्यम से सीसीटीवी का सहारा लेकर इसकी जांच कराई जाए।