वायनाड सीट से कभी नहीं हारी कांग्रेस, लेकिन इस बार पार्टी के सामने है ये चुनौती

इन लोकसभा चुनावों में काफी सुर्खियां बंटोरने वाली केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर हमेशा से ही कांग्रेस का कब्जा रहा है. 2009 से इस सीट पर कांग्रेस के एमआई शानवास सांसद रहे हैं. 
वायनाड जिले की आबादी 8.18 लाख है जिनमें से 4.01 लाख पुरुष और 4.15 महिलाएं है. इस जिले की साक्षरता दर 89.03 प्रतिशत है. वायनाड में 49.48% हिंदू, 28.65% जनसंख्या मुस्लिम और ईसाई समुदाय की आबादी 21.34% है.  केरल में कांग्रेस की अगुवाई वाली गठबंधन का नाम है यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ). जबकि दूसरी तरफ वामपथी दलों का गठबंधन का नाम है लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ).

More videos

See All