गांव की ओर चली रघुवर सरकार, तीन योजनाओं को 15 अगस्त तक पूरा करने का दिया टास्क

चुनाव संपन्न होने के साथ ही राज्य सरकार विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में जुट गयी है़  राज्य सरकार अपनी योजनाओं के साथ गांव में पहुंचेगी़  मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य के गांवों के लिए तीन योजनाओं को टाइम बांड पूरा करने का निर्देश दिया है़ 
 राज्य के सभी 32 हजार गांव में स्ट्रीट लाइट, गांव में पेवर ब्लॅाक से सड़क बनाने और प्रत्येक गांव में पेयजल की व्यवस्था होगी़  इन योजनाओं को 15 अगस्त तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है़  सीएम रघुवर दास ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में राज्य सरकार के भावी कार्य योजनाओं की जानकारी पत्रकारों को दी़   उन्होंने बताया कि एक जून से इन योजनाओं पर काम शुरू करने का निर्देश दिया गया है़  
सीएम ने कहा कि एक जून को शिकारीपाड़ा से गांवों में स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना की शुरुआत होगी़  आधारभूत संरचना को मजबूत करने पर जोर दिया जायेगा़  पेवर ब्लॉक से गांवों में सड़क बनाने की योजना भी जल्द शुरू करने काे कहा गया है़ 

More videos

See All