Molitics Logo

कपूर धर्मशाला से बाहर, काजल ने कार्यकर्ताओं से ली फीडबैक

 लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया है। भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर गृह क्षेत्र धर्मशाला से कहीं बाहर रहे। इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल ने पुराना मटौर स्थित कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और मतदान के संबंध में मंत्रणा की।
मैं निजी कार्य से गृह क्षेत्र से बाहर हूं। मंगलवार को मैं गृह क्षेत्र में मौजूद रहूंगा। मतदान में मतदाताओं ने काफी उत्साह दिखाया है। -किशन कपूर, भाजपा प्रत्याशी।
मैंने कार्यकर्ताओं के साथ अपने कार्यालय में मतदान के संबंध में मंत्रणा की है। लोगों ने खुलकर मतदान किया है। -पवन काजल, कांग्रेस प्रत्याशी।