खुद को व्यर्थ थका रहे हैं चंद्रबाबू नायडू, विपक्षी 'गठबंधन' 23 मई तक टिके रहने की कोई गारंटी नहीं- शिवसेना

शिवसेना ने लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए एकजुट होने की कोशिश करने वाले विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कई छोटे दलों के समर्थन से रेंगने वाली गठबंधन सरकार देश हित में नहीं है. शिवसेना ने विपक्षी दलों का गठबंधन तैयार करने की टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू की कोशिश को लेकर उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह इधर से उधर भाग कर स्वयं को व्यर्थ ही थका रहे हैं क्योंकि इस संभावित गठबंधन के 23 मई को चुनाव परिणाम आने के बाद टिके रहने की कोई गारंटी नहीं है.
लोकसभा चुनाव के लिए मतदान रविवार को समाप्त हुआ था और मतगणना गुरुवार को होगी. अधिकतर एग्जिट पोल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने का अनुमान जताया है. कुछ एग्जिट पोल ने बीजेपी नीत एनडीए को 300 से अधिक सीट मिलने का अनुमान व्यक्त किया है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में छपे संपादकीय में कहा, ''इस महागठबंधन में प्रधानमंत्री पद के कम से कम पांच उम्मीदवार हैं. मौजूदा संकेतकों के बाद उनका मोहभंग होने की आशंका दिखाई दे रही है.''

More videos

See All