यूपी में बीजेपी रह गई आधी, गठबंधन ने मारी आधी सीटों पर बाज़ी

उत्तरप्रदेश अक्सर भारत की राजनीतिक गुत्थियों का जवाब देता रहा है. इस बार भी उम्मीद तो की जा रही थी कि किंग और किंगमेकर यूपी से ही आएंगे मगर यदि TV9 भारतवर्ष–C VOTER के एक्ज़िट पोल की मानें तो किंग भले यूपी से बने मगर किंगमेकर इस सूबे से नहीं उभरेंगे.
TV9 भारतवर्ष–C VOTER के एक्ज़िट पोल के मुताबिक साल 2014 के आम चुनाव में जिस बीजेपी ने यूपी में अकेले दम 71 सीटें जीतकर बाकी दलों को हाशिये पर धकेल दिया था वो इस बार लुढ़क कर आधी सीटों पर पहुंचनेवाली है. दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन है जो शानदार प्रदर्शन कर 40 सीटें जीतेगा. तीसरी तरफ कांग्रेस होगी जिसकी सीटों में ना सुधार दिख रहा है और ना नुकसान.

More videos

See All