Exit poll 2019: दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में AAP की उम्मीदों पर फिरी झाड़ू

 2019 लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान खत्म होते ही चुनाव नतीजों का भविष्य बताने वाले एग्जिट पोल दिखने शुरू हो गए. इन एग्जिट पोल में कुछ चौंकाने वाले भी आंकड़े सामने आए. सी-वोटर एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी का खाता भी नहीं खुला. हालांकि सही नतीजे क्या होंगे ये तो 23 मई को ही पता चलेगा. यदि एग्जिट पोल के आंकड़ों में कोई फेरबदल नहीं हुआ तो आम आदमी पार्टी के लिए सबसे बुरी खबर होगी.
तीनों राज्यों में निराशा-
आम आदमी पार्टी को सी-वोटर एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में कोई भी सीट नहीं मिल रही है. दिल्ली में सरकार चला रहे मख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एग्जिट पोल के बाद निराशा हाथ लगी है.
पिछले दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP ने 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल कर बहुमत से सरकार बनाई थी. आम आदमी पार्टी ने 2014 में पंजाब की 4 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी 20 सीट जीतकर विपक्ष में बैठी थी. जिसके बाद AAP से अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन सी-वोटर एग्जिट पोल के मुताबिक उनकी पार्टी के लिए निराश करने वाली खबर है.

More videos

See All