Exit Poll 2019: मीडिया पर भड़के आप नेता संजय सिंह-महबूबा मुफ्ती, याद दिलाया 2004

लोकसभा चुनाव के सातों चरणों के मतदान हो चुके हैं. मतदान के बाद आए एग्जिट पोल ने विपक्ष की नींद उड़ा दी है. लगभग सभी सर्वों में एनडीए की सरकार पूर्ण बहुमत से बनती नजर आ रही है. अब इस  बात पर सियासत भी जमकर गर्माने लगी है. जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और आप नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर मीडिया पर निशाना साधा है.
पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट करते हुए लिखा, ” ज्यादातर न्यूज़ एंकर एग्जिट पोल के रिजल्ट के बारे में अपने उल्लास को छिपा नहीं सकते हैं जैसे कि कैंडी स्टोर में बच्चों को छोड़ दिया गया हो. तेरी आन कह यूं खुश है दिल से, जैसे की बुलबुल बहार की खातिर.”
आप नेता संजय सिंह ने भी मीडिया को आड़े हाथों लिया. संजय सिंह ने एक के  बाद एक कई ट्वीट किए. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, “TV के वैज्ञानिकों अगर थोड़ी शर्म हो तो 2004 का EXIT Poll याद कर लेना, 2013, 2015 में दिल्ली विधान पर अपना EXIT Poll याद कर लेना, छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश राजस्थान पर अपना EXIT Poll याद कर लेना 2019 में भी आपका BJP जिताओ अभियान फ़ेल साबित होगा.”

More videos

See All