हिमाचल में चार बजे तक 62 फीसद मतदान

हिमाचल प्रदेश में कड़ी सुरक्षा के बीच चार लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। प्रदेश में चार बजे तक 62 फीसद मतदान हुआ है। तीन बजे तक कुल 58.1 फीसद मतदान हुआ। प्रदेश में सबसे ज्यादा मतदान सिरमौर जिला में दर्ज किया गया। यहां पर 61.9 फीसद मतदान हुआ चुका है। इसके बाद उना जिला में 61, कुल्लू में 60 व मंडी में 60.10 फीसद मतदान हो चुका है।
मतदान फीसद के मामले में चंबा जिला में 58, कांगड़ा जिला में 52, जनजातीय लाहुल-स्पीति जिला में 55.6, हमीरपुर में 58.52, बिलासपुर में 59, सोलन जिला में 59.24, शिमला जिला में 54 24 व दूसरे जनजातीय जिला किन्नौर में 58.2 फीसद मतदान हुआ। एक बजे तक 48 फीसद मतदान हुआ। 11 बजे तक 27 फीसद मतदान हुआ है। प्रदेश के सभी 12 जिलों में मंडी, हमीरपुर व बिलासपुर में सर्वाधिक 30 फीसद से अधिक मतदान हुआ। कांगड़ा जिला में 26.9 फीसद मतदान हुआ। शिमला जिला में 26.5, हमीरपुर जिला में 30.9, चंबा जिला में 28 फीसद, कुल्लू जिला में 26.1 फीसद ऊना जिला में 23 फीसद, सिरमौर जिला में 25 फीसद, मंडी जिला में 30.46 फीसद, लाहौल- स्पीति जिला में 28.11 फीसद, बिलासपुर जिला में 30 फीसद, सोलन जिला में 22.3 फीसद, किन्नौर जिला में 24.8 फीसद मतदान हुआ।

More videos

See All