नवजोत सिंह सिद्धू का हमला, कहा- पकौड़ा और भगोड़ा योजना के लिए याद किए जाएंगे पीएम मोदी

लोकसभा चुनाव के सातवें यानि अंतिम चरण में नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पत्नी के साथ वोट डाला. इस दौरान उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी  सरकार पर करारा हमला. बोला. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई झूठ और सच की है. ये लड़ाई धर्म और अधर्म की है. इसमें पार्टियों से ज्यादा भारत की हार या जीत होनी है. सिद्धू ने कहा कि बीजेपी ने देश को जाति और धर्म के नाम पर बांट दिया. जनता से जो वादे किए थे, जो वचन दिए थे, उससे वह भाग गए. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को अनर्थशास्त्री करार दिया.
अपने तीखे हमले के दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी दो योजनाओं के लिए याद किए जाएंगे. पहला देश के बेरोजगार युवाओं के लिए है पकौड़ा योजना और दूसरा देश के अमीरों के लिए भगोड़ा योजना. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ''पीएम मोदी को देश की जनता दो योजनाओं के लिए याद करेगी. पहला देश के युवा बेरोजगारों के लिए है पकौड़ा योजना और दूसरा देश के अमीरों के लिए भगोड़ा योजना.''

More videos

See All