
राहुल गांधी की PM उम्मीदवारी के समर्थन में उतरे एचडी देवगौड़ा, कहा- इसमें कोई शक नहीं, हम उनके साथ
पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्यूलर) के अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा ने शनिवार को तिरुमला में कहा कि उनकी पार्टी गैर-बीजेपी सरकार बनाने के लिए प्रधानमंत्री के तौर पर राहुल गांधी का समर्थन करेगी. देवगौड़ा ने कहा, “इसमें कोई शक नहीं कि हम कांग्रेस अध्यक्ष (राहुल गांधी) के साथ हैं. 23 मई के बाद साफ तस्वीर सबके सामने आएगी.” आपको बता दें कि जेडीएस कर्नाटक में कांग्रेस के साथ गठबंधन में है.
गौरतलब है कि देवगौड़ा के बेटे और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी भी इस बात को कह चुके हैं कि प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल गांधी उनकी पार्टी की पसंद होंगे. उन्होंने कहा, “इस बारे में हम कांग्रेस को अपनी प्रतिबद्धता ज़ाहिर कर चुके हैं.”
गौरतलब है कि देवगौड़ा के बेटे और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी भी इस बात को कह चुके हैं कि प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल गांधी उनकी पार्टी की पसंद होंगे. उन्होंने कहा, “इस बारे में हम कांग्रेस को अपनी प्रतिबद्धता ज़ाहिर कर चुके हैं.”
