हिमाचल में नौ बजे तक 14 फीसद मतदान

हिमाचल प्रदेश में कड़ी सुरक्षा के बीच चार सीटों पर मतदान जारी है। प्रदेश में सुबह नौ बजे तक 14 फीसद मतदान हुआ है। कांगड़ा में 18, मंडी, 14, ऊना में 12, सोलन में 12.4, बिलासपुर में नौ, सिरमौर में 12, किन्नौर में 12, हमीरपुर में 14.5, चंबा में 12.3, कुल्लू जिला में 16.4 व मनाली के शलीण में सर्वाधिक 31 फीसद मतदान हुआ है। 
सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। प्रदेश में खराबी के कारण अब तक नौ  ईवीएम को बदलना पड़ा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री रूप सिंह ठाकुर मंडी जिला के सुंदरनगर में वोट डाला। विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल, उनकी पत्नी मधु बिंदल, पुत्रवधू उषा बिंदल, पुत्र डॉक्टर विवेक बिंदल ने लाइन में लगकर अपना वोट कास्ट किया। इस बीच, पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी मंडी संसदीय क्षेत्र के बल्ह हलके के ङडौर बूथ पर मतदान करने पहुंचे।

More videos

See All