राजमहल, दुमका और गोड्डा में कल होगा मतदान

झारखंड में लोकसभा चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में 19 मई को राजमहल, दुमका और गोड्डा में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. इन तीन सीटों पर मतदान के लिए 6,258 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. 
इनमें केवल  489 मतदान केंद्र शहरी इलाकों में हैं. जबकि 5,769 मतदान केंद्र ग्रामीण  क्षेत्रों में हैं. इनमें 1,745 अति संवेदनशील, 2,466 संवेदनशील और 156  कठिन केंद्र हैं.  राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते ने बताया कि भयमुक्त वातावरण में चुनाव करने के लिए 37 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को  लगाया गया है. 

More videos

See All