आज सुबह 9.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे केदारबाबा के दर्शन, ये रहा उनका पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज को प्रात: नौ बजे केदारनाथ पहुंचेंगे। मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद प्रधानमंत्री पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे और ध्यान गुफा भी जाएंगे। प्रधानमंत्री का रात्रि प्रवास भी केदारनाथ में ही होगा। पीएम के दौरे के मद्देनजर लगभग तीन किमी में फैली केदारपुरी को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। एसपीजी, पुलिस, पीएससी, होमगार्ड के जवानों की यहां तैनाती की गई है। शासन, प्रशासन और पुलिस के अधिकारी दो दिन से यहां डेरा डाले हुए है। 
प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर प्रात: नौ बजे वीआईपी हेलीपैड पर लैंड करेगा। यहां से प्रधानमंत्री हेलीपैड से एटीवी में बैठकर मंदिर परिसर तक पहुंचेंगे। मंदिर परिसर में बीकेटीसी के पदाधिकारी प्रधानमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंट व प्रतीक चिह्न भेंट करेंगे। मोदी सुबह 9.30 बजे मंदिर में प्रवेश करेंगे। यहां बाबा केदार के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। मंदिर की परिक्रमा के बाद प्रधानमंत्री पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर सकते हैं।

इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दी गई हैं। मंदिर परिसर से कार्यस्थलों तक जाने वाले रास्तों से बर्फ को साफ कर आवाजाही के लिए चकाचक बना दिया गया है। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल और पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एसपीजी की 30 सदस्यीय टीम चार दिन से धाम में मौजूद है।

More videos

See All