मेघालय लोकसभा सीट: कांग्रेस-NPP के सामने विरासत बचाए रखने की चुनौती

मेघालय के अंतर्गत दो लोकसभा सीटें आती हैं- शिलांग लोकसभा सीट और तुरा लोकसभा सीट. दोनों सीटों पर कांग्रेस और पीएम संगमा की नेशनल पीपल्स पार्टी के बीच मुकाबला रहता है. शिलांग सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. जबकि तुरा सीट एनपीपी के कब्जे में थे लेकिन 2018 में कोनार्ड संगमा के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दे दिया, उसके बाद से ये सीट खाली है.

शिलांग लोकसभा सीट

शिलांग सीट से कांग्रेस के विसेंट पाला सांसद हैं. अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित इस सीट का प्रतिनिधित्व विसेंट पाला 1998 से कर रहे हैं. 1998, 1999, 2004, 2009 और 2014 के चुनावों में लगातार 5 बार उन्होंने जीत हासिल की. 1984 से इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. 2014 के चुनाव में विसेंट पाला ने निर्दलीय उम्मीदवार प्रेचर्ड बी एम बसाइयामोइट को हराया था. विसेंट पाला ने 40 हजार वोटों से जीत हासिल की थी. यूडीपी के उम्मीदवार पॉल लिंगदोह तीसरे नंबर पर रहे थे.

More videos

See All