क्या मोदी की रैलियों के कारण चुनाव आयोग ने लिया यह फ़ैसला-अहमद पटेल

कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने पंश्चिम बंगाल में अमित शाह के रोड शो में हुई हिंसा के बाद चुनाव आयोग के 16 मई की रात 10 बजे चुनाव प्रचार बंद करने के फ़ैसले पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि गुरुवार को पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री मोदी की प्रस्तावित रैली के कारण प्रचार पर प्रतिबंध देर रात से लागू किया जा रहा है. 
पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने बीती रात ट्वीट किया, ''अगर बंगाल में स्थिति इतनी ही ख़राब है तो चुनाव प्रचार तुरंत रोक देना चाहिए. आख़िर चुनाव आयोग कल तक का इंतज़ार क्यों कर रहा है. क्या ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री की रैलियां होनी हैं?''
16 मई को मथुरापुर और दमदम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो रैलियां हैं. 19 मई को लोकसभा चुनाव के आख़िरी चरण का मतदान है और सामान्य स्थिति में इन सीटों पर चुनाव प्रचार 17 मई की शाम पाँच बजे ख़त्म होता लेकिन चुनाव आयोग ने 16 मई की रात 10 बजे यानि 19 घंटे पहले ही ऐसा करने का फ़ैसला किया है.

More videos

See All