बंगाल में हिंसा पर चुनाव आयोग का ऐतिहासिक फैसला, कल रात 10 बजे ही थम जाएगा चुनाव प्रचार

पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा पर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। बंगाल में चुनाव प्रचार पर गुरुवार रात 10 बजे से ही रोक लग जाएगी। चुनाव आयोग ने कई अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसमें पश्चिम बंगाल के गृह सचिव भी शामिल हैं। मुख्य सचिव ही फिलहाल गृह सचिव का कामकाज देखेंगे। उन पर बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी को निर्देश देकर प्रक्रिया में दखल देने का आरोप है। सीआईडी के एडीजी को गृह मंत्रालय भेज दिया गया है। उन्हें सुबह 10 बजे मंत्रालय में रिपोर्ट करना है। 19 मई को आखिरी दौर के मतदान से पहले एहतियातन आयोग ने ये कदम उठाए हैं। 
मंगलवार रात कोलकाता में अमित शाह के रोड शो में हिंसा की तस्वीरें सामने आई थीं। रोड शो के दौरान हिंसा और आगजनी हुई जिसको लेकर भाजपा और टीएमसी ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए। घटना के बाद से भाजपा और ममता बनर्जी के बीच तलवारें खिंची हुई हैं। इस मुद्दे पर लगातार सियासत जारी है। बुधवार सुबह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ममता बनर्जी पर कड़ा हमला बोला। अमित शाह ने कहा कि रोड शो में कोलकाता की जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिला। रोड शो के दौरान तीन हमले हुए। बोतल के अंदर केरोसिन डालकर भी फेंकी गईं।  भाजपा ने रोड शो से पहले जो बैनर पोस्टर लगाए गए थे, उन्हें तीन घंटे पहले ही फाड़ दिया गया, हटा दिया गया।  ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति भाजपा ने नहीं तोड़ी। जब कॉलेज का गेट बंद था तो मूर्ति किसने तोड़ी। इसे टीएमसी के गुंडों ने तोड़ा है।

More videos

See All