विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा में होंगी बंपर भर्तियां, खाली पदों की मांगी गई रिपोर्ट

हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले बंपर भर्तियां होने वाली हैं। इसके चलते पिछले लंबे समय से बोर्ड, निगम और विभागों से लगातार खाली पड़े पदों की रिपोर्ट मांगी गई है। अब 3 दिन 123 विभागों, सभी कमिश्नर और डीसी कार्यालयों के अफसरों का पंचकूला में मंथन होगा।
बता दें कि प्रदेश में आचार संहिता खत्म होने के बाद से हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन और स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से भर्तियां शुरू कर दी जाएंगी, इसलिए सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इन विभाग के साथ मीटिंग करके जेई, पटवारी, क्लर्क और ग्रुप डी के पदों की जानकारी ली जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद जैसे ही आचार संहिता खत्म हो जाएगी, प्रदेश में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यह भर्ती प्रक्रिया हरियाणा में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव से पहले लगने वाली आचार संहिता से पहले होंगी। क्योंकि इस बीच करीब 100 दिन का ही समय दोनों कमीशन के पास होगा।

More videos

See All