
जमशेदपुर में दो गुटों में मारपीट, पुलिस ने लाठियां चलायीं
जमशेदपुर के जुगसलाई में मतदान के दौरान दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज.
चंद्रपुरा प्रथम मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 155 में इवीएम में तकनीकी खराबी. करीब 12:15 बजे बाधित हुआ मतदान.पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के झिरपाई गांव स्थित बूथ नंबर 179 पर भारी गर्मी में मतदान करने पहुंचे वोटरों को सुरक्षाकर्मियों ने सत्तू पिलायी.
चंद्रपुरा प्रथम मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 155 में इवीएम में तकनीकी खराबी. करीब 12:15 बजे बाधित हुआ मतदान.पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के झिरपाई गांव स्थित बूथ नंबर 179 पर भारी गर्मी में मतदान करने पहुंचे वोटरों को सुरक्षाकर्मियों ने सत्तू पिलायी.
