शांता ने वीरभद्र से पूछा, कांग्रेस को सर्कस न तो किस नाम से पुकारू

प्रदेश के दो दिग्गज नेता अपने शब्दबाणों को लेकर इन दिनों आमने-सामने हैं। कांग्रेस पार्टी को सर्कस कहने के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के एतराज जताने पर सांसद शांता कुमार ने बयान जारी कर कहा कि अगर इस बात का वीरभद्र सिंह को बुरा लगा है तो वह अपने शब्द वापस लेता हूं। इसके लिए खेद प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा, मैं वीरभद्र सिंह से नम्रता से पूछना चाहता हूं कि वह कांग्रेस को किस नाम से पुकारें।
शांता ने कहा, जिस पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और सुखविंदर सिंह सुक्खू मंच पर एक-दूसरे के विरुद्ध सब कुछ कहते हों, वीरभद्र मंडी में मंच पर यह कहते हों कि सुखराम से उनकी कोई दुश्मनी नहीं, आश्रय शर्मा स्वीकार है लेकिन आया राम गया राम स्वीकार नहीं और जिस पार्टी के दिग्गज नेता वीरभद्र सिंह शिमला के कांग्रेस उम्मीदवार धनी राम शांडिल को पुराना पापी कहते हों उस पार्टी को कोई भी समझदार व्यक्ति पार्टी तो कह नहीं सकता।

More videos

See All