भाजपा विधायकों के विवाद को लेकर कर्णवाल सहित 23 से पूछताछ

हरिद्वार जिले से भाजपा विधायकों देशराज कर्णवाल और कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के मध्य छिड़े विवाद के बाद दोनों पार्टी की जांच का सामना कर रहे हैं। इस कड़ी में विधायक कर्णवाल भाजपा की ओर से गठित जांच समिति के समक्ष पेश हुए और अपना पक्ष रखा। समिति ने कर्णवाल, भाजपा की झबरेड़ा ग्रामीण व शहर मंडल अध्यक्षों समेत 23 लोगों से पूछताछ की और इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। 
भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं विधायक खजानदास के संयोजकत्व में गठित तीन सदस्यीय जांच समिति ने दोनों विधायकों को बुधवार को पेश होने को कहा था। विधायक चैंपियन ने चुनाव प्रचार के सिलसिले में प्रदेश से बाहर होने की बात कहते हुए बाद में उपस्थित होने का आग्रह किया था। 
अलबत्ता, विधायक कर्णवाल प्रदेश भाजपा कार्यालय में जांच समिति के संयोजक खजानदास व सदस्य विश्वास डाबर के समक्ष पेश हुए। बंद कमरे में उन्होंने अपना पक्ष लिखित रूप में रखा। साक्ष्य के रूप में सीडी भी सौंपी। उनके अलावा भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र कश्यप (झबरेड़ा ग्रामीण) व विपिन शर्मा (झबरेड़ा शहर) समेत 23 लोगों से भी समिति ने पूछताछ की।

More videos

See All