मतदान के दिन मंत्री मेघवाल के ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल को फटकारने की होगी जांच

छह मई को सुजानगढ़ के ओसवाल स्कूल के बूथ पर मतदान करने गए सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल के साथ मीडियाकर्मियों को प्रवेश देने से रोकने पर ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल को फटकारने और उसका वीडियो वायरल होने के मामले को निर्वाचन विभाग ने गंभीरता से लिया है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंदकुमार ने डीजीपी और चूरू कलेक्टर को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच कराने के आदेश दिए हैं। इधर कलेक्टर संदेश नायक ने भी एसपी को पूरे घटनाक्रम की जांच करवाने के लिए पत्र लिखा है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंदकुमार ने बताया कि सुजानगढ़ के मतदान केद्र पर ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल के साथ मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल के बर्ताव का वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने इस बारे में डीजीपी और चूरू कलेक्टर को पत्र लिखकर स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा है। कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि सुजानगढ़ के मतदान केंद्र पर हुई घटना की जांच करवाई जा रही है और इसके लिए एसपी को पत्र भी लिख दिया गया है। जांच होने के बाद रिपोर्ट निर्वाचन आयोग और उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी। 

More videos

See All