आलस को चोट दें, घर से निकले वोट दें - निकेतन तिवारी 

लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत को बढ़ाने के लिए बुधवार को निकेतन तिवारी ने कई ग्राम पंचायतों व ग्राम प्रधानों से मिलकर मतदाता जागरूकता कि पहल की. निकेतन तिवारी ने छात्रों और ग्रामीणों से अपील किया वे अपने अभिभावकों, रिश्तेदारों और मित्रों को भी हर हाल में वोट डालने के लिए प्रेरित करें। निकेतन तिवारी ने अपील कि की मतदान से बड़ा कोई कार्य नहीं। हर नागरिक को अपने इस सबसे सशक्त हथियार को प्रयोग जरूर करना चाहिए।यदि हम वोट नहीं देते हैं तो न सिर्फ अपने अधिकार के प्रयोग वंचित हो रहे बल्कि अपने कर्तव्य से भी विमुख हो रहे हैं, इसलिए वोट जरूर करें। कहा कि महिलाएं अक्सर मतदान के लिए नहीं निकलती इसलिए इन्हें बूथों तक लाने के लिए छात्रों को ही प्रयास करना होगा। लिहाजा 18 साल के जो छात्र हैं वह अपना पहला वोट तो डाले ही दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना न भूलें।
सामजसेवी सर्वेश पांडेय और बाबा सोशल संसथान के अध्यक्ष विष बाबा ने भी लोगों से वोट देने की अपील की। कहा हर हाल में 12 मई को अपने मतों का प्रयोग करें और देश में सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त करें।इस दौरान  मेजा विधायिका नीलम करवरिया, वरिष्ठ नेता तपस्वी तिवारी, मनीष पांडेय, प्रिन्स,समाजसेवी मुन्ना मिश्रा, मदरा प्रधान प्रतिनिधी अनुप चंद्र मिश्रा, जेवनियाँ प्रधान प्रतिनिधी अभिषेक तिवारी, लखनपुर प्रधान प्रतिनिधी राजू तिवारी, प्रधान गाढ़ा अमिलिया सुभाष चंद्र, तरवाई प्रधान राजेश पांडेय , कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी के बेटे संकल्प शुक्ला और कमलेश पांडेय आदि से मिलकर मत प्रतिशत बढ़ने के लिए अपील करने में अपनी सहभागिता निभाने के लिए अपील की.

More videos

See All