चुनाव के बीच गैर कांग्रेस-गैर बीजेपी गठबंधन की कवायद में जुटे KCR, थर्ड फ्रंट के लिए विजयन से की मुलाकात

लोकसभा चुनाव के लिए पांच चरणों में करीब 78 प्रतिशत सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. बाकी सीटों पर अगले दो चरणों में वोट डाले जाएंगे. इस बीच थर्ड फ्रंड की कवायद शुरू हो गई है और इसके अगुवा तेलंगाना के मुख्यमंत्री और टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव (केसीआर) हैं. राव ने बीजेपी विरोधी दलों के नेताओं से मुलाकात शुरू कर दी. इस मुलाकात में केसीआर गैर बीजेपी-गैर कांग्रेस गठबंधन बनाने पर चर्चा कर रहे हैं. राव को उम्मीद है कि इस चुनाव में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा.
केसीआर ने सोमवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन से मुलाकात की. यह मुलाकात करीब दो घंटे तक चली. दोनों नेताओं ने मुलाकात के बाद बयान नहीं दिया. विजयन केरल में माकपा के नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार के प्रमुख हैं. कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ यहां विपक्ष में है.

More videos

See All