सारण में युवक ने EVM तोड़ा, सुबह 10 बजे तक 15.02 % मतदान

लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में सोमवार को बिहार की पांच सीटों पर आज मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। मतदान के लिए मतदाताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। सुबह सात बजे से ही मतदानकेंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। वहीं एक घंटे बीत जाने के बाद भी कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी की सूचना है। 
सारण के बूथ संख्या 131 पर मतदान करने आए एक युवक ने पहले जमकर हंगामा किया और फिर अचानक ईवीएम को उठाया और जमीन पर पटककर तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। ईवीएम तोड़ने के बाद अधिकारियों ने ईवीएम को बदल दिया और यहां पर फिर से मतदान शुरू हो गया है।

More videos

See All