लालू के इलाज के खर्च से चल रहा रिम्स का पेइंग वार्ड, आठ माह में दे चुके हैं 2.40 लाख रुपये

चारा  घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद रिम्स के पेइंग वार्ड के लिए आय के सबसे  बड़े स्रोत हैं. आठ महीने में कमरा संख्या ‘11-ए’ के किराये के रूप में लालू  प्रसाद ने 2.40 लाख रुपये  दिये हैं. वे पांच सितंबर 2018 को रिम्स के पेइंग वार्ड  में भर्ती हुए थे. तब से वहीं हैं. पेइंग वार्ड में एक कमरे का किराया प्रतिदिन एक हजार रुपये निर्धारित  है. सूत्रों की मानें, तो लालू प्रसाद ने आठ  महीने में करीब एक लाख से अधिक रुपये दवा के रूम में खर्च किये  हैं. पेइंग वार्ड में भर्ती मरीज को दवा भी स्वयं खरीदनी पड़ती  है. 
पेइंग वार्ड में लालू प्रसाद को छोड़कर अब तक  करीब दर्जन भर मरीजों का इलाज किया गया है. इसके एवज में रिम्स में  मुश्किल से 15 से 20 हजार रुपये मिले होंगे. सुरक्षा के लिहाज से प्रथम  तल पर जहां लालू प्रसाद को रखा गया है. उधर, अन्य मरीजों को भर्ती करने से  मना कर दिया गया है. प्रशासन ने अपने स्तर से बैरिकेडिंग कर दी है. स्कैनर  मशीन लगा दी है. करीब एक चौथाई भाग में स्थित कमरों को अन्य मरीजों के  लिए छोड़ा गया है. पेइंग वार्ड के अन्य फ्लोर मरीज नहीं भर्ती किये जाते  हैं, क्याेंकि अभी मैनपावर की कमी है. 

More videos

See All