हिसार में बोले नवजोत सिद्धू-मोदी के काले चिट्‌ठे खोलने आया हूं मैं, मेरे भाई कुलदीप का साथ दो

मैं भाजपा के खिलाफ इसलिए बोलता हूं, ताकि आने वाली पीढ़ी ये न कहे कि जब देश बर्बाद हो रहा था तो सिद्धू चुप बैठा था। आज हिसार में मैं मोदी के काले चिट्‌ठे खोलने आया हूं। नरेन्द्र मोदी ने बांस की तरह लंबे-लंबे, लेकिन खोखले वादे किए। नरेन्द्र मोदी चिल्ला-चिल्लाकर खुद को चौकीदार बता रहा है। झुठा है वो। देश के 17 लाख करोड़ रुपए अदानी को दे दिए। बैंकों का एनपीए 24 लाख करोड़ रुपए हो गया है और मोदी कह रहा है जागते रहो, भागते रहो। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या यही चौकीदारी है। इस दौरान सिद्धू ने कुलदीप बिश्नोई को अपना भाई, बब्बर शेर बताते हुए उनके लिए जनता से साथ मांगा।
पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू रविवार को हिसार के मुलतानी चौक पर कांग्रेस प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान सिद्धू ने प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन की रिपोर्ट, भ्रष्टाचार पर नकेल, काला धन वापस लाने जैसे 342 वादे किए, लेकिन पिछले पांच साल में एक भी पूरा नहीं किया।

More videos

See All