खराब तबीयत के बाद भी सनी देओल ने किया रोड शो, बोले- मोदी जीतें इसलिए आया हूं, लेकिन कुछ पूछो मत

 बीजेपी के स्टार प्रचारक और गुरदासपुर के भाजपा प्रत्याशी बॉलीवुड स्टार सनी देओल शनिवार की शाम 7 बजे प्रयागराज पहुंचे। यहां रोड शो कर भाजपा के प्रचार प्रसार में सनी ने जान फूंक दी। सनी के रोड शो ने पूरे शहरी इलाके में अत्याधिक भीड़ जुटाई। भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद यह पहला मौका था जब किसी रोड शो ने भीड़ के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे। यहां आश्चर्य की बात यह थी कि शनिवार को रायबरेली में सनी की तबीयत बिगड़ जाने पर उनका प्रयागराज के रोड शो का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था, लेकिन इससे भाजपा का माहौल खराब होने लगा और जमकर किरकिरी शुरू हुई तो आनन-फानन में बीमार सनी देओल को प्रयागराज आना पड़ा। बिना किसी सूचना के जब वह शाम साढ़े 7 बजे सिविल लाइंस इलाके में पहुंचे और एक खुली कार में सवार हुए तो अचानक से माहौल ही बदल गया। सनी बोले- कुछ ना पूछो, कहीं ऊटपटांग न बोल दूं
तबीयत खराब होने की वजह से बुरी तरह थके हुए सनी देओल से जब मीडिया ने सवालों की बौछार लगाई तो सनी ने दो लाइनों में ही सारा जवाब देकर मीडिया से दूरी बना ली। सनी देओल ने स्थानीय पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव जीतें और दोबारा पीएम बनें इसलिए वह प्रयागराज आए हैं। देश के लिए मोदी जरूरी है, इसलिये हर जगह के भाजपा प्रत्याशियों का जीतना जरूरी है। सनी ने आगे कहा कि आज वह बहुत थके हुए हैं और मुंह से कुछ ऊटपटांग न निकल जाये, इसलिये अब उनसे कुछ ना पूछा जाये।
 

More videos

See All