हैफेड के एमडी रहते बृजेंद्र ने किसानों के लिए लागू की थी पंजीकरण की शर्तें- दुष्यंत चौटाला

सरसों व गेंहू बेचने के लिए किसानों की हो रही दुर्गति के लिए भाजपा प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह सीधे रूप से जिम्मेवार है। केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे व भाजपा प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह ने हैफेड के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) रहते हुए गेहूं-सरसों की सरकारी खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की शर्त लागू करके किसानों की राह में कांटे बो दिए थे। बृजेंद्र सिंह द्वारा थोपी गई शर्तों के कारण किसान अपनी सरसों-गेहूं की फसल बेचने के लिए आज दर-दर की ठोकरें खा रहा है। अब किसानों के पास तुगलकी शर्तों का जवाब देने का सही समय आ गया है। यह बात जेजेपी-आप गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को  हिसार लोकसभा क्षेत्र के आदमपुर हलके में आयोजित नुक्कड़ सभाओंं को संबोधित करते हुए कही।
गठबंधन प्रत्याशी ने कहा कि बृजेंद्र सिंह भाजपा की टिकट पर चुनावी मैदान में उतरने से पूर्व हैफेड के एमडी पद पर थे और उन्होंने इसी पद से बतौर सीनियर आइएएस अपना इस्तीफा दिया है। जिस दिन बृजेंद्र सिंह को टिकट मिली, उस दिन तक वे हैफेड के एमडी थे। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपनी पद और शक्ति का उपयोग चुनाव लड़ने से पहले ही किसानों के खिलाफ कर रहा हो, उससे लोकसभा क्षेत्र के लोगों के हित में काम करने की उम्मीद कैसे की जा सकती है।

More videos

See All